Winter Fashion Tips: सर्दियों के मौसम में ठण्ड से बचने के लिए कपड़ो की लेयरिंग करना बहुत जरुरी है। हालाँकि कपड़ो को पहनते समय स्टाइल का ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। ठण्ड से बचने के लिए आपको कपड़ो के साथ समझौता करना पड़ता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे है, जिसके साथ ठण्ड में भी लेयरिंग के साथ स्टाइलिश और फॅशनबले दिख सकते है।
सर्फियो का मौसम जोर पर है, ऐसे में एक से ज्यादा कपड़ो की लेयरिंग से शरीर को बचाना होता है। लेकिन ज्यादा कपडे पहनने की वजह से आप ज्यादा मोठे दिखने लगते है, जिस से खास कर लड़कियों को तकलीफ होती है। ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती है, ताकि ठण्ड से भी बची रहे आउट स्टाइलिश भी दिखे।
थर्मल है जरूरी
ठण्ड के मौसम में स्वेटर या जैकेट पहनना जरुरी है। इसके लिए पतले और आरामदायक थर्मल का इस्तेमाल कर सकते है। थर्मल आपके शरीर को गर्म बनाये रखता है। इसके ऊपर जैकेट को पहन सकते है।
स्टेटमेंट आउटरवियर
मार्किट में बहुत ही पतले और शरीरी को गर्म करने वाले अंडरवियर आते है। ये दिखने में भी पतले होते और सर्दी से भी बचाते है। इसके बाद टेलर्ड जैकेट या कोई भी यूनिक जैकेट पहन सकती हैं। इस से आप ज्यादा मोठे नहीं दिखेंगे और आसानी से पेंट या किसी भी ड्रेस की पहन पाएंगे।
टेक्सचर और पैटर्न के साथ खेलें
फैशन को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहे, इस दौरान अलग अलग तरह के कपड़ो को मिक्स और मैच करके पहन सकती है। उद्दाहरण के लिए स्वेटर के साथ जैकेट को पहन सकती है। कलर कॉम्बिनेशन के जरिये भी स्टाइलिश दिख सकती है। यह भी पढ़े – बॉडी डिटॉक्स करने के स्मार्ट टिप्स, मिलेगी नई एनर्जी