साउथ अभिनेत्री समानता रूत प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने स्टाइल, फैशन और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल में ही उन्होंने डेनिम कोर्सेट पहने, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। पुष्पा मूवी के ‘उ अंतावा’ (Oo Antava) आइटम सॉन्ग के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ चुकी है.
सामंथा रूठ प्रभु साउथ की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक है। अभिनय के साथ साथ सामंथा फैशन और स्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहती है। हाल में ही उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें इस बात का साबुत है।
इन तस्वीरों में सामंथा ने बिकिनी स्टाइल टॉप पहना है, जिसमे वह बहुत ही सुन्दर एयर फैशनबल लग रही है। सामंथा के डेनिम लुक को अपनाया है जो की ACT N1 कलेक्शन का है। ब्लू डेनिम जीन्स के साथ क्रॉप टॉप को पहना है।
जीन्स में लगी है पिन
डेनिम टॉप के साथ मैचिंग जीन्स के साथ सामंथा का लुक आकर्षक लग रहा है। जींस के प्रांत में पिन लगी हो जो की ड्रामेटिक लुक दे रहा है। सामंथा ने अपने फेस को अच्छा लुक दिया है।
सामंथा की फिटनेस
सामंथा रूत अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है, वह वर्कआउट और डाइट के जरिये अपने आप को स्लिम बनाये रखती है। अभिनेत्री हर रोज 1 घंटा जिमिंग करती है और वजन को काम करने के लिए डाइट पर विशेष ध्यान रखती है।
अभिनेत्री अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर योग और जिम करते हुए तस्वीरों को पोस्ट करती रहती है। सामंथा वेट ट्रेनिंग में डेडलिफ्ट, स्क्वॉट, हिपथ्रस्ट, बेंच प्रेस, डंबल कर्ल समेत बहुत से वर्कआउट करती है।