फैशन के गलियारों में साडी और ब्लाउज के साथ निरंतर प्रयोग किए जा रहे हैं, साडी के ब्लाउज ने हर दिन नए ट्रेंड आते जा रहे है। वैसे साडी आप पर कितनी अच्छी लगेगी यह बात ब्लाउज की फिटिंग पर निर्भर करती है। बाजार में कई तरह की ब्रा मिलती है, जिन्हे अलग-अलग ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
ब्लाउज के निचे ब्रा पहने से शेप काफी अच्छा दीखता है, हालाँकि कुछ ब्लाउज स्टाइल ऐसे भी होते है, जिनमें आपको ब्रा पहनने की जरूरत ही नहीं है। पैडेड ब्लाउज उन्ही में से एक है, जिसमे ब्रा पहने की जरूर नहीं होती। हम यहाँ कुछ Blouse Without Bra के बारे में बता रहे है, जो की बॉडी पर अच्छी तरह से फिट होता है।
फिल्म एक्ट्रेस बहुत ही सलीके से साड़ी ब्लाउज कैरी कर लेती हैं। अपने देखा होगा की एक्ट्रेस बिना ब्रा पहने ब्लाउज को पहन लेती है, जबकि उनके ब्लाउज में pad लगा होता है।
किस तरह के ब्लाउज के साथ नहीं पहननी चाहिए ब्रा?
बाजार में तरह तरह के ब्लाउज डिज़ाइन देखने को मिल जायेंगे, जिसमे पैडेड ब्लाउज, बैकलेस और डीपनैक काफी पॉपुलर है। डीपनैक ब्लाउज में pad लगा होता है। हालाँकि कुछ ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन भी होते है जिनमे यदि एक्स्ट्रा पैड लगाया जाए तो उनका लुक और फिटिंग दोनों ही ठीक नहीं आती हैं। इलसिए प्लंजिंग, हॉल्टरनेक, ब्रालेट ब्लाउज, कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज के साथ ही ब्रा नहीं पहननी है।
किस फैब्रिक का होना चाहिए ब्लाउज?
ब्लाउज का फेब्रिक आपके स्तनों की हेल्थ के लिए काफी जिम्मेदार होता है। इसलिए सिंथेटिक या कॉटन मिक्स अस्तर वाले ब्लाउज को बिना ब्रा के कैरी नहीं करना चाहिए। जबकि साटन, सिल्क, वेल्वेट से बने ब्लाउज को बिना ब्रा के भी पहना जा सकता है। इसके साथ इनकी फिटिंग भी अच्छी होती है। इसके साथ बाजार में स्टिक ऑन ब्रा मिल जाएंगी और इसके साथ ब्रा कैरी करने की जरूरत नहीं है।
आप चाहे तो अपने स्तनों पर निप्पल कवर या फिर ब्रेस्ट लिफ्ट टेप्स का भी इस्तेमाल कर सकती है, जो की ब्लाउज की फिटिंग के अनुसार होते है। इस तरह की ब्रा और टेप्स 250 से लेकर 2000 रूपए में आसानी से मिल जाएँगी।
कैसे करें ब्लाउज को सिक्योर?
जब आप ब्रा ब्रा के ब्लाउज पहन रही है तो स्तनों को सिक्योर करने के लिए डबल टेप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह स्किन और फेब्रिक दोनों के लिए अच्छा होता है। इसके लिए आपको स्किन पर टेप लगाना होता है और दूसरी तरफ से उस पर फेब्रिक को चिपका देना होता है। यदि आप प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो ब्रेस्ट लिफ्ट टेप का इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया ऑप्शन है।