Most Searched Web Series 2023: सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज, कोई मिस नहीं करेगा

Most Searched Web Series

Most Searched Web Series 2023: इस साल 2023 में बहुत सी वेब सीरीज रिलीज़ हुई, लेकिन हमने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट त्यार की है। यदि आप भी सीरीज के दीवाने है तो अपने वीकेंड में इनको देख सकते है। ये सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और इन सभी की IMDB Rating की काफी अच्छी है।

Farzi – Most Searched Web Series

farzi web series

नंबर पर पर शाहिद कपूर की “फ़र्ज़ी” वेब सीरीज है। जो की अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध है और इसकी रेटिंग 8.4 है। इसमें राशि खन्ना और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नज़र रहे है।

Wednusday

wednesday web series

दूसरे नंबर पर वेडनसडे है, जो की USA की वेब सीरीज है। ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज है जो की नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। रेटिंग की बार करे तो 8.1 है।

Asur

asur web series

Most Searched Web Series में अगला नंबर ‘असुर’ का है। इसमें अरशद वारसी अभिनय करते दिखेंगे और ये जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है। इसके 2 पार्ट रिलीज़ हो चुके है, दोनों की ही फेन्स ने बहुत पसंद किया।

Rana Naydu

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ बहुत ही पॉपुलर हुई। हालाँकि इसको आपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। यदि आप देखना चाहते तो तो हैडफ़ोन का इस्तेमाल करे। जल्द ही इसके आगे की कहानी को भी दिखाया जायेगा।

Scam 2003

यदि आप बिज़नेस और ट्रेडिंग से जुडी वेब सीरीज देखना चाहते है तो ‘स्कैम 2023’ को देख सकते है। यह सीरीज Sony Liv प्लेटफार्म पर देख सकते है। यह भी पढ़े – सालभर काम के लिए तरसती रहीं टीवी की ये हसीनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top