Must Watch Web Series on OTT : छुट्टी के दिन जरूर देखे

OTT Must Watch Web Series

Must Watch Web Series on OTT : आजकल लोग सिनेमाघरों में जाने के बजाय घर पर ही फिल्मो को देखना पसंद कर रहे है। OTT Platform के आ जाने से मूवी या वेब सीरीज को दखना बहुत ही आसान हो गया है। वेब सीरीज को कही भी देखा जा सकता है, ये फिल्मो की तुलना में काफी अलग होती है, जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं।

समय के साथ वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अलग अलग विषयों पर आधारित सीरीज बनाई जा रही हैं, जिसको विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है। आज इस आर्टिकल में हम कॉमेडी, मर्डर मिस्ट्री और क्राइम-ड्रामा पर आधारित पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में बता रहे है।

Must Watch Web Series on OTT

Web SeriesGenrePlatformRelease Date
FarziBlack Comedy Crime ThrillerAmazon PrimeAvailable
Duranga 2Psychological Crime ThrillerZEE5Ongoing
Aakhri SachCrime ThrillerNot SpecifiedReleased (Aug 25)
Kala PaaniSurvival DramaNot SpecifiedAvailable
FathersFamily ComedyMX Player (Free)Available

Farzi

farzi web series

बॉलीवुड एक्टर्स शाहिद कपूर ने “फर्जी” नामक वेब सीरीज में काम किया। इस सीरीज की कहानी जाली नोटों पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया की किस तरह नेता और बिजनेसमैन मिलकर इस कारोबार को चलाते है। शाहिद कपूर की इस सीरीज को दर्शको ने बहुत पसंद किया। उनके साथ विजय सेतुपति, केके मेनन, राखी खन्ना भी नज़र आई। इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम पर देख सकते है।

Duranga 2

https://latestsarkariyojana.com/

यह वेब सीरीज साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर पर आधारित है, जिसकी कहानी सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। पहले पार्ट की सफलता के बाद दूसरे पार्ट को Zee5 पर release किया जा रहा है।

Aakhri Sach

Must Watch Web Series में अगला नाम Aakhri Sach का है। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया एक स्पेशल ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। तमन्ना भाटिया अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं। हाल में ही उन्होंने “जी करदा”, “लस्ट स्टोरीज” जैसी वेब सीरीज में काम किया है। कुछ समय पहले वह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म “जेलर” में नज़र आ चुकी है।

वेब सीरीज “आखिरी सच” में तमन्नाह को एक मामले की जांच का जिम्मा सौपा जाता है। इसमें रहस्य और रोमांच देखने को मिलेगा। तमन्ना के अलावा अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज में मुख्या भूमिकाओं में नज़र आ रही है।

Fathers

एमएक्स प्लेयर की सबसे पॉपुलर और मज़ेदार वेब सीरीज में इसका नाम लिया जाता है। इस सीरीज की कहानी तीन पिताओं की है, जो की रिटायर हो चुके हैं और अब अपनी फॅमिली के साथ एन्जॉय करना चाहते है। सीरीज में नए और पुराने ज़माने का अंदाज़ देखने को मिलेगा।

Kaala Paani

काला पानी एक सरवाइवल ड्रामा वेब सीरीज है। इस सीरीज की कहानी एक रहस्यमय बीमारी के बारे में है जो की फ़ैल रही है। इस बीमारी की वजह से लोगो के मुँह से खून निकलने लगता है। सरकार इस से बचने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को बंद कर देती है। यह एक अच्छी सीरीज है, जो की दर्शको का मनोरंजन करने में सफल होती है।

Sneha Paul Web Series

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top