नए साल पर घूमने का है प्लान? इन बुकिंग साइट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Hotel Booking Sites

Hotesl Booking Sites: अगर आप नए साल में बाहर घूमने का प्लान बना रहे है तो पहले से प्लानिंग कर ले, इसके साथ ट्रेवलिंग के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर ले। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये डिस्काउंट ऑफर मिल जाते है, इसके साथ अपनी पसंद के होटल में जगा भी मिल जाती है।

ज्यादातर लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाना पसंद करते है। अगर आप भी सोच रहे है, तो पहले से होटल बुक कर ले, वर्ना सीजन की वजह से होटल की बुकिंग मिलना मुश्किल हो सकता है। हम आपको कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बता रहे है जहा से होटल बुक कर सकते है।

MakeMyTrip

MakeMyTrip Hotel Booking Site
MakeMyTrips Hotel Booking Sites

ये भारत की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने ट्रेवल एजेंसी है। यहाँ पर आपको बहुत सारे होटल ऑप्शंस मिल जाएंगे, जिसमे बजट होटल्स से लेकर लग्जरी होटल्स तक शामिल हैं। इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार होटल का चयन करने का विकल्प भी मिलेगा, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भारी डिस्काउंट भी मिलेगा।

Booking.com

Booking Hotel Booking Site

ये इटरनेशनल ट्रेवलिंग बुकिंग साइट है जो की दुनिया भर के होटल्स में बुकिंग सुविधा प्रदान करता है। यहाँ से आप विदेशो के हॉटेस्ट को भी pre book कर सकते है। पेमेंट चेकआउट करने पर बहुत से ऑफर्स भी मिलते है।

Oyo Rooms

Oyo Rooms Hotel Booking Site

पिछले कुछ सालो में Oyo Rooms बहुत पॉपुलर हुआ। भारत के साथ दुनिया के बहुत से देशो में ये अपनी सर्विस ऑफर कर रहे है। यहाँ पर आपको बहुत ही सस्ती दर में होटल बुक करने मिल जायेंगे।

किसी भी होटल साइट पर बुकिंग करने से पहले वेरीफाई जरूर कर ले। ऑफिसियल वेबसाइट पर और कस्टमर रिव्यु को देख कर ही होटल बुक करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top