बॉलीवुड की बेबो उन चुनिंदा स्टार में से है जिन्होंने बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम किया है। ऐसी बहुत कम दिवा है जिनको ये मौका मिला। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने सितारों के काम करने के तरीके के बारे में बताया।
करीना ने बताया की तीनो स्टार एक दूसरे से बहुत अलग है। सभी के फैन फोल्लोविंग भी अलग अलग है। सलमान खान से एक्शन अच्छा कोई नहीं कर सकता, वही रोमान्स में किंग खान सबसे अच्छे एक्टर है।
शाहरुख हैं बादशाह
करीना ने बताया की शाहरुख अपने काम को कड़ी मेहनत से करते है। इसके साथ शाहरुख अपने co-stars के साथ भी जुड़े रहते है। करीना ने अभिनेता के साथ Ra-One film में अभिनय किया।
सलमान का स्टारडम
करीना ने आगे बताया की सलमान अपने सुपरस्टारडम और पर्सनालिटी पर सबसे ज्यादा भरोसा रखते है। पूरी दुनिया में लोग उनके दीवाने है, वे इस बात को समझते है। सलमान के साथ करीना है बहुत सी फिल्मो में काम किया जिसमे – बजरंगी भाई जान, बॉडीगार्ड शामिल है।
आमिर का परफेक्शन
करीना ने बताया की आमिर अन्य दोनों से बहुत अलग है। वे अपने अभिनय में पूरी तरह से डूब जाते है, जब किसी भी फिल्म को करते है तो अपना पूरा फोकस उसी पर रखते है। आमिर के साथ करीना ने ‘तलाश’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।
करीना बॉलीवुड की सबसे सुन्दर अभिनेत्रीओ में से एक है। उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मो में अभिनय किया, इसके साथ बहुत से ब्रांड्स के लिए फोटोशूट और रैंप वाक किया। करीना के परिवार में लगभग सभी एक्टिंग करते है, उनकी बड़ी बहन करिश्मा 90s की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री रह चुकी है।