The Boys 4 Teaser : प्राइम वीडियो की मच अवेटेड वेब सीरीज द बॉयज को दर्शको ने बहुत पसंद किया। अब इसके चौथे सीजन का टीजर आ गया है, जो की पिछले तीनो सीजन से काफी अलग और मज़ेदार होने वाला है। टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने ये फाई बताया की ये सीजन कब देखने को मिलेगा
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज द बॉयज है। अब तक इसके तीन सीजन आ चुके है और अब जल्द ही चौथा सीजन रिलीज़ होने वाला है। तीसरे सीजन के अंत में होमलैंडर को कोई भी खत्म पाया, जिसके बाद लोग इसको लेकर एक्साइटेड है की अगले भाग में क्या होगा।
यहां देखें द बॉयज सीजन 4 का टीजर
टीजर को देख कर लगता है की इसमें होमलैंडर पर हमले की कहानी को आगे के बाद के बारे में बताया गया है। वीडियो के आखिर में होमलैंडर खून से लथपथ नजर आ रहा है.
इस टीज़र के बाद ही सोशल मीडिया पर The Boys 4 की चर्चा होना शुरू हो गया है। दर्शक भी इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हालाँकि मैकेर्स ने इसके बारे में जानकारी प्रदान नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार द बॉयज का चौथा सीजन साल 2024 में आएगा.
बॉलीवुड एक्टर्स ने दी है आवाज
आपको जानकार हैरानी होगी कि द बॉयज में दो बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी आवाज दी है। वेब सीरीज के हिंदी वर्जन में होमलैंडर के किरदार को एक्टर राजकुमार राव ने और बुच्चर के किरदार को अर्जुन कपूर ने आवाज दी है.