Sandeep Maheshwari Vs Vivek Bindra: आपस में लड़ पड़े दो बड़े YouTuber पढ़े पूरी डिटेल्स

Sandeep Maheshwari Vs Vivek Bindra Controversy

Sandeep Maheshwari Vs Vivek Bindra Controversy: पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी करना बहुत ही आम बात हो गई है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो दो बड़े Youtuber Sandeep Maheshwari Vs Vivek Bindra Controversy के बारे में जरूर पढ़ा होगा। आपने सुना होगा कि संदीप माहेश्वरी ने विवेक के बड़ा बिजनेस से जुड़े एक कथित स्कैम का पर्दाफाश किया है। संदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़े सकाम के बारे में बताया था, जिसके बाद ये मामला बढ़ता नज़र आ रहा है।

Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra दोनों ही अपने फील्ड के एक्सपर्ट youtuber है। इन दोनों के फोल्लोवेर्स millions में है और करोडो लोग इनके वीडियो को देखते है। इस विवाद से पहले vivek भी sandeep माहेश्वरी के show में नज़र आ चुके है। लेकिन इस बार दोनों आमने सामने है, दोनों के बीच में controversy चल रही है।

क्या है पूरी Controversy?

संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘BIG SCAM EXPOSED’ नाम से एक वीडियो उलोड किया था, जिस वीडियोस में उन्होंने Audience में बैठे students के साथ हुए Scam के बारे में बात की। जिसमे Students ने बताया की एक बड़े YouTuber ने उन्हें अपना कोर्स 50000 में बेचा, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की वैल्यू नहीं मिली।

इसके साथ उन्हें बताया गया की कोर्स को खरीदने के बाद आप आपसे भी कमा सकते है। हालाँकि कोर्स को खरीदने के बाद उन दोनों स्टूडेंट में से कोई भी पैसा नहीं कमा सका। इसके साथ दोनों स्टूडेंट्स ने बताया की जो कोर्स ख़रीदा है वो सभी चीज़े YouTube पर लगभग फ्री में उपलब्ध है।

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया की उनकी तरह हज़ारो स्टूडेंट्स और बहुत सारे लोग है, जिनके साथ Scam हुआ है। कुछ लोगो तो कोर्स 50000 से लेकर 1 लाख रूपए में बेचा गया है। कोर्स को खरीदने के बाद सभी का नुक्सान हुआ है और उनसे किया एक भी वाद पूरा नहीं हुआ।

इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने उन दोनों को इस तरह के Scam से बचने के लिए कहा और बताया की इस तरह के courses फ्री में youtube पर उपलब्ध है। तो इसके लिए किसी को हज़ारो रूपए क्यों देना, इसके बाद वीडियो ख़त्म हो जाती है।

कैसे हुई Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra Controversy की शुरुआत

संदीप ने अपने वीडियो में Vivek Bindra का नाम नहीं लिया ना ही दोनों स्टूडेंट्स में से किसी ने विदेक की बात नहीं की। हालाँकि उस वीडियो में कमेंट सेक्शन में लोगो ने विवेक बिंद्रा का नाम लेना शुरू कर दिया। जिसके बाद विवेक बिंद्रा को लगा की उनका नाम बदनाम हो रहा है तो उन्होंने संदीप को लीगल नोटिस भेज दिया।

जिसमे संदीप को वीडियो Big Scam Exposed से जुड़ा वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया। लेकिन संदीप ने अपनी कम्युनिटी पोस्ट में जवाब देते हुए कहा की वे वीडियो को डिलीट नहीं करेगी। हालाँकि विवेक बिंद्रा की तरफ से दवाब बनाया जा रहा है की वीडियो को डिलीट कर दे लेकिन उनकी Team और वे डरने वाले नहीं है। कुछ भी हो जाये संदीप BIG SCAM EXPOSED से जुडा वीडियो यूट्यूब से डिलीट नहीं करने वाले।

इसके बाद विवेक बिंद्रा की तरफ से भी जवाब दिया गया। जिसमे कहा गया की संदीप का वीडियो उनकी company और कोर्स के बारे में है। विवेक ने अपने कुछ एम्प्लॉयीज को भी संदीप के घर भेजा ताकि दोनों की एक अपॉइंटमेंट फिक्स हो सके और बेथ कर चर्चा कर सके। इसके साथ विवेक ने उन सभी इन्फ्लुएंसर्स को भी नोटिस भेजा है जिन्होंने बिना किसी जानकारी के विवेक और उनके कोर्स पर वीडियो बनाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top