Btech Paani Puri Wali कौन है? हर महीने कमा रही लाखो रूपए

Startup Business Btech Paani Puri Wali

Btech Paani Puri Wali : पानी पूरी का नाम सुनते ही लोगो के मुँह में पानी आ जाता है। खेर आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे है जो की पानी पूरी बेच कर हर महीने लाखो रूपए कमा रही है। हालाँकि आप में से ज्यादातर ने इस महिला उद्यमी का नाम जरूर सुना होगा। ये महिला महज पानी पूरी बेच कर हर महीने लाखो रूपए की कमाई कर रही है, में बात कर रहा हु ‘Btech Paani Puri Wali’ की.

Btech की पढाई के दौरान अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया और उनके द्वारा शुरू किया गए startup को सभी लोग Btech Paani Puri के नाम से जानते है। आखिर ये ‘बी टेक पानी पुरी वाली‘ कौन है और ये कैसे फेमस हो गई इसके बारे में बता रहे है।

Btech Paani Puri Wali कौन है

दरअसल Btech Pani Puri wali किसी का नाम नहीं बल्कि लोग उन्हें इस नाम से बुलाने लगे है। असल में नाम ‘तापसी उपाधयाय‘ है जो की मेरठ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। अपनी 12th की पढाई को दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ से पूरी की, जिसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए बेंगलुरु चली गई। तापसी ने Computer Science से Engineering की पढाई की। तापसी ने Btech के साथ-साथ ही अपना एक स्टार्टअप शुरू किया, जिक्सो आज लोग “बी टेक पानी पुरी वाली” के नाम से जानते है।

Real NameTapsi Upadhyay
Popular ByBtech Paani Puri Wali
Birth PlaceMeerut, UP
Date of BirthNot Known
Age (As of 2023)23
School (Class 10th & 12th)St. John’s Senior Secondary School, Meerut & DAV Public Scholl, Meerut
College / UniversityIITM College, Bengaluru
Education QualificationB.tech (Computer Science Engineering)
Business StartupBtech Paani Puri Wali
Industries TypeFast Food and Beverage Services
Monthly Income (Approx.)7 to 8 Lakh
Official Websitehttps://btechpaanipuri.com

Btech Paani Puri Wali Education

तापसी उपाधयाय ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। उनके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेंगलुरु चली गई। जहा पर उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया और BTech की पढाई करने लगी।

पढाई के दौरान तापसी को लगाकि खुद का बिज़नेस शुरू किया जाये। जिसके बाद उन्होंने अपना स्टार्टअप बिजनेस Btech Paani Puri शुरू किया और वह जल्द ही पॉपुलर हो गई। लोग दूर दूर से उनके पानी पूरी खाने आने लगे।

तापसी उपाधयाय कॉर्पोरेट मैं जॉब भी कर चुकी है

बहुत कम लोग जानते है की तापसी ने लगभग 6 महीने कॉर्पोरेट जॉब भी कर चुकी है। जहा पर उन्हें बिज़नेस करने और मार्किट के बारे में काफी कुछ सिखने को मिला। जॉब को छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग क्लास भी शुरू की, लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पाई।

तापसी पश्चिम दिल्ली में चार स्टॉल लगाती है

तापसी ने बताया की वह दिल्ली में चार स्टॉल लगाती है। उन्होंने बताया की परिवार का समर्थन भी मिला है। उनकी टीम में 20 लोग शामिल है, जिनमे से अधिकतर लोगो की उम्र 25 साल से कम है। वह अपने टीम में युवाओ को शामिल करना चाहती है।

तापसी उपाध्याय ने बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल की। हालाँकि उनका ब्रांड सब सभी पहुंच में है और बहुत से सेण्टर भी खोल चुकी है। तापसी ने अपना फ्रैंचाइजी मॉडल भी शुरू किया, जहा से कोई भी उनके नाम से अपनी दूकान खो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top