Shilajit Khane Ke Fayde – डाबर शिलाजीत कैप्सूल खाने के फायदे

स्वस्थ शरीर के लिए शिलाजीत का सेवन बहुत जरुरी है। आमतौर पर शिलाजीत को मर्दाना कमजोरी को दूर करे के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका नियमित सेवन करने से शरीर स्वस्थ और स्फूर्ति से भरा होता है। बाजार में कई ब्रांड्स के शिलाजीत कैप्सूल (Shilajit Capsule) उपलब्ध है।

शिलाजीत के फायदे को देखते कई लोग इसका सेवन करना चाहते हैं। डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल पुरुषों की कमजोरी को दूर करता है और स्टेमिना, मर्दाना ताकत को बढ़ाता है।

डाबर शिलाजीत कैप्सूल क्या है?

डाबर शिलाजीत कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो की हिमालय के पहाड़ो में पाई जाती है। इसको शिलाजीत, अश्वगंधा, विदारीकंद, सफ़ेद मुसली, स्वर्ण भस्म, केसर आदि जड़ी बूटियों को मिलकर बनाया जाता है। हज़ारो सालो से इसका सेवन किया जा रहा है।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने के फायदे – Dabur Shilajit Khane Ke Fayde

डाबर शिलाजीत गोल्ड (Shilajit) का सेवन करने से बहुत फायदे है, महिला और पुरुष दोनों इसको खा सकते है। बहुत से पुरुष अपनी शारीरिक समस्याओ को दूर करने के लिए इसका उपयोग करते है। शिलाजीत पुरुषों की स्टेमिना बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है। अगर आप कमजोरी महसूस कर रहे है, जिस वजह से वह जल्दी थक जाते है। ऐसे लोगों के लिए शिलाजीत का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। शिलाजीत कैप्सूल के मुख्य फायदे निम्न हैं।

  • स्ट्रेस और डिप्रेशन में कमी
  • शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ाए
  • सेक्सुअल स्टेमिना बढ़ाए
  • इम्यूनिटी को मजबूत करे
  • जोड़ों के दर्द से राहत
  • बढ़ती उम्र के लक्षणों को घटाए

पॉपुलर शिलाजीत ब्रांड्स

पॉपुलर ब्रांड्स पैक साइज MRP 
कपिवा हिमालयन शिलाजीत 20 ग्राम (रेसिन)1499 रुपए 
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल 20 कैप्सूल 475 रुपए 
टाटा 1mg तेजस्या शिलाजीत कैप्सूल 60 कैप्सूल 595 रुपए 
झंडू शिलाजीत कैप्सूल 60 कैप्सूल 499 रुपए 
पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल 20 कैप्सूल 100 रुपए 
बैद्यनाथ शोधित शिलाजीत कैप्सूल 30 कैप्सूल 205 रुपए 

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कब खाना चाहिए

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के अनुसार, शिलाजीत कैप्सूल का सेवन रात में सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ 1 कैप्सूल लेना चाहिए। ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते, जिस से उन्हें फायदा नहीं मिलता। शिलाजीत कैप्सूल का सेवन रात को सोने से पहले करना चाहिए तभी आपको इसका असर महसूस होगा। फायदा महसूस होने पर हफ्ते में 3 दिन इसका सेवन कर सकते है। इन्हें खाने से पहले एक बार डॉक्टर की राय लेना उचित रहेगा।

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल काफी असरदार है, नियमित रूप से खाने से काफी शक्ति मिलती है। शारीरक शक्ति के साथ रात में अच्छी परफॉरमेंस के लिए शिलाजीत का सेवन करना बहुत जरुरी है। यह पूरी तरह से नेचुरल है और इसके कोई नुक्सान नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top