Cibil Score क्या होता है? सिबिल स्कोर सुधारने के लिए क्या करे

cibil score kya hota hai

किसी भी बैंक से लोन लेके के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना जरुरी है। यदि ये अच्छा ही तो आपको लोन लेने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि अपने कुछ चीज़ की EMI पर ख़रीदा है और सभी समय पर अपना EMI चूका रहे है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा। इसके लिए हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड का सही और सिमित यूज़ करे।

यदि अपने समय पर किस्त नहीं चुके तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा। जिसके बाद लोन लेने जरएंगे तो बैंक नहीं देगा। अक्सर लोग डाउन पेमेंट करके सामान तो खरीद लेते है लेकिन समय पर किश्त नहीं चुकाते और सिबिल स्कोर काम होते जाता है।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

Cibil Score एक 3 अंको की संख्या होती है जो की आपकी क्रेदिर हिस्ट्री को बताती है। इसके साथ यह आपले लोन लेने की क्षमता निर्धारित करने में मुख्या भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है हालाँकि 750 के ऊपर के स्कोर को अच्छा माना जाता है। यदि 750 से कम स्कोर है तो लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे?

सिबिल स्कोर को सुधारना बहुत जरुरी होता है, किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए इसका अच्छा होना जरुरी है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो इन तरीकों से अपने सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड का बकाया समय पर चुकाएं

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है तो सही समय पर पैसा चूका दे। अगर आप सही समय पर लिए लोन की क़िस्त चुकाते है तो सिबिल स्कोर अच्छा होगा और क्रेडिट लिमिट भी बढ़ने लगेगी।

क्रेडिट कार्ड को बंद न करे

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते रहे उसको बंद करने की जरुरत नहीं है। यदि आप इसको बंद करवा देते है तो आपके सिबिल स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ सकता है।

बार बार लोन न ले

अक्सर बार बार लोन लेने से भी सिबिल स्कोर पर गलत असर पद सकता है। यदि लोन लिया है तो उसकी पूरी किश्त चुकाने के बाद फिर से लोन ले सकते है। एक समय में एक ही लोन होना चाहिए ज्यादा क़िस्त होने की वजह से नेगेटिव इंपैक्ट पड़ सकता है। यह भी पढ़े – Richest Women of India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top