Taylor Swift Net Worth : अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) अपनी जादुई आवाज के साथ लुक्स के लिए जानी जाती है। अपनी आवाज से पूरी दुनिया पर जादू चलाने वाली मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट कमाई के मामले में भी सबसे आगे है। दरअसल सिंगर अब अरबपति बन चुकी हैं और उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. ऐसे में फेन्स उनकी net worth के बारे में जानना चाहते है।
टेलर स्विफ्ट दुनिया के टॉप आर्टिस्ट में गिनी जाती हैं। वो दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने अपने pop songs से दुनिया को दीवाना बना रखा है। मशहूर अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की फैन फोल्लोविंग पूरी दुनिया में है। उनके गांव को पूरी दुनिया में सुना जाता है, इसके साथ ही वह अपने लुक से भी दर्शको को आकर्षित करने में माहिर है।
Taylor Swift Net Worth
सिंगर टेलर स्विफ्ट की टोटल नेट वर्थ 110 करोड़ डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये है। टेलर स्विफ्ट ने अपने करियर में सबसे ज्यादा कमाई singing tour से की है और उन्होंने इतिहास रच दिया है। सिंगर की ये संपत्ति तकरीबन 35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है. Taylor Swift के एक show को देखने के लिए लगभग 21 हजार रूपए खर्च करना पड़ता है। टेलर के singing tour से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी सुधार आया है।
टेलर स्विफ्ट की संपत्ति की बात करे तो एक show के ticket से उन्होंने 3,000 करोड़ रुपये कमाए जबकि स्पोटिफाई और यूट्यूब से उन्हें 12 करोड़ डॉलर यानी 1,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसके साथ हुई उनके 5 घरो की कीमत लगभग 11 करोड़ डॉलर है।
टेलर स्विफ्ट का नाम हर वक्त लाइमलाइट में रहता है, कभी अपनी सिंगिंग की वजह से तो कभी अपनी हॉट pictures की वजह से। हॉलीवुड के साथ इंडिया में भी उनके करोडो फेन्स है जो की उनकी आवाज़ सुनकर मदहोश हो जाते है।
Taylor Swift Age
Taylor Swift का जन्म 13 december 1989 को हुआ और वह 34 साल की है। जब वह music industry में आई तो वह बहुत young थी। महज 15 साल की उम्र में ही उन्होंने गण शुरू किया। सुंदरता, अच्छी आवाज़ और चार्म की बदौलत वह लोकप्रिय होने लगी।
How Tall is Taylor Swift
Taylor Swift अपनी लम्बी हाइट के लिए जानी जाती है, उनकी height लगभग 5 feet 10 inch है। जब वह stage पर आती है तो अपनी performance और charming pose से दर्शको का दिल जीत लेती है। Show के दौरान वह transperent dress पहनना पसंद करती है, जिसमे उनके सुन्दर पैरो को देखने के बाद फेन्स दीवाने हो जाते है।
Social Media and Endorsement Deals
Social Media पर Taylor swift के 6 million से जयादा फोल्लोवेर्स है। instagram पर वह अपनी तस्वीरें साँझा करती है और profile पर product प्रमोट करने के लिए करोडो रूपए चार्ज करती है। इसके साथ ही कई brands endorsements भी करती है जिसमे Nike, T-Mobile, Bud Light और अन्य शामिल है।