Sofia Ansari Income – क्या आप जानते है रील स्टार कितना पैसा कमाते है? अगर आप सोशल मीडिया चलते है तो sofia ansaari का नाम जरूर सुना होगा। उनके insta प्रोफाइल पर लाखो फोल्लोवेर्स है। अगर आपके भी फोल्लोवेर्स 1 million से अधिक है तो brands को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है। लगभग 10 लाख फोल्लोवेर्स पर आप 1.25 लाख तक कमा सकते है। उनके तरह अन्य स्टार्स भी जाओ अच्छा पैसा कमा रहे है। सोफ़िया की कमाई जानने के लिए लेख को अवश्य पढ़े।
कितना कमाती है सोफ़िया अंसारी
सोफ़िया अंसारी एक अभिनेत्री और मॉडल है उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फोल्लोवेर्स की संख्या लाखो में है। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर उनके millions में फोल्लोवेर्स है। जहा पर वह अपने डांस वीडियोस को अपलोड करती रहती है।
सोफिया अंसारी ने मॉडलिंग के साथ दो पंजाबी गानों में भी काम किया। सोफ़िया का जन्म 30 अप्रैल 1996 को गुजरात, भारत में हुआ था। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में वह Top Position पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोफ़िया प्रति वर्ष 80-90 लाख रुपये कमाती हैं। उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ के लगभग है।
लोगो को दीवाना बना रखा है
सोफ़िया अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर वीडियोस और फोटोज को पब्लिश करती रहती है। समय के साथ उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। फेन्स भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट किया बिना खुद को रोक नहीं पाते। ज्यादातर तस्वीरें तो पोस्ट होते ही वायरल होने लगती है।
सोफ़िया अंसारी का हर अंदाज़ निराला होता है, इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है। उनकी तस्वीरों को देखते ही फैंस घायल हो जाते हैं। आप भी उनको फोटोज को दिल थाम कर देखे।