OnePlus 12 Release Date: आ रहा है OnePlus का धांसू स्मार्टफोन

OnePlus 12 Release Date in India Price

OnePlus 12 Release Date: वनप्लस के स्मार्टफोन ने बहुत ही जल्दी लोगो के बीच लोकप्रियता हासिल की। जल्द ही OnePlus 12 को भारत में लांच होने वाला है। इंटरनेशनल मार्किट में ये फ़ोन लांच हो चूका है और जल्द ही भारत में आने वाला है। वनप्लस अपने लुक्स और शानदार फीचर्स से बड़ी बड़ी कंपनियों को टक्कर देता है।

OnePlus 12 Release Date in India

वनप्लस कब लांच होगा इसके बारे में कंपनी द्वारा जानकारी को साँझा नहीं किया गया। हालाँकि वनप्लस ने अपने X अकाउंट पर OnePlus12 को लेकर अपडेट किया की ये फोन आने वाले साल 2024 में लांच किया जा सकता है। इसके साथ कुछ टेक्नोलॉजी साइट्स के मुताबिक इस फ़ोन को 24 जनवरी 2024 को भारत में रिलीज़ किया जा सकता है।

OnePlus 12 Price in India

OnePlus 12 Specification

OnePlus 12 की कीमतों के बारे में कंपनी द्वारा जानकारी को साझा नहीं किया गया। हालाँकि चीन में इस फ़ोन की कीमत लगभग 4,299 CN¥ है, जो की भारतीय बाजार में लगभग 50,600 रूपए के आसपास होती है। हालाँकि कुछ टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

OnePlus 12 Specification

Model NameOnePlus 12
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Display Screen6.82 inches, LTPO AMOLED Display 1440×3168 Px, (510 PPI) Screen Density, 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole
Screen ProtectionGorilla Glass
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 48 MP Ultra Wide Angle Camera, 64 MP Telephoto Camera 3x Zoom, 8K @24fps Video Recording Available
Front Camera32 MP Wide Angle Camera, 4K @30 fps Video Recording Available
FlashlightDual
Battery5400 mAh
Charger100W Super VOOC Charging, 50W Wireless Charger With USB Type-C Support
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionBlack & White, Pale Green, Rock Black
Launch Date in India24 January 2024

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 Price in India Launch Date

OnePlus12 इ बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा, जो की बहुत ही फ़ास्ट चलता है। इसमें सभी तरह के गेम को खेल सकते है वो भी फ़ोन बिना हैंग हुए।

OnePlus 12 Display

OnePlus 12 स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार सप्लाय मिलने वाला है। इस फ़ोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्री, जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3168 और स्क्रीन डेंसिटी (510 PPI) है। फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा जो की फ़ोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है। मोबाइल की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी मिलता है।

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 Camera Quality

वनप्लस के सभी फ़ोन में कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है। इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेतुम मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 MP का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा जो की 3x Periscope zoom के साथ मिलेगा। अगर सेली की बात करे तो इसके लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। खास बात ये की सेल्फी कैमरा से 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

OnePlus 12 Battery & Charger

वनप्लस के इस फ़ोन में 5400 mAh की बेटरी मिलेगी, जिसको चार्ज करने के लिए 100W का Super VOOC चार्जर भी मिलेगा, इसके साथ 50W का वायरलेस चार्जर भी साथ में दिया जायेगा। इस फ़ोन का चार्जिंग फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है, 0 से लेकर 100% तक फुल चार्ज करने में लगभग 25 मिनट का टाइम लगेगा।

यह भी पढ़े – Asus ROG Phone 8 Series Launch: Asus कागेमिंग फोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top