Kim Kardashian एक अमेरिकी टेलीविजन स्टार हैं और सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं। Kim kardashian का जन्म 21 अक्टूबर 1980 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था। इनका बचपन बहुत ही साधारण था, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। अपने प्रेमी आर एंड बी (R&B) गायक रे जे. (Ray J.) के साथ बनाये वीडियो की वजह से ये सुर्खिओ में आई।
किम कार्दशियन (Kim kardashian) के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। ये वीडियो 2007 में रिलीज़ हुआ था, जो की एक एंटरटेनमेंट कंपनी विविड एंटरटेनमेंट (Vivid Entertainment) ने इंटरनेट पर डाला था। इस 30 मिनट के लिए कंपनी ने टेप के अधिकारों के लिए $1 मिलियन का भुगतान किया। इसके बाद तो उनकी प्पुलारित्य लगतार बढ़ने लगी और वो देखते देखते सुपरस्टार बन गई।
Who is Kim Kardashian?
Kim Kardashian एक जानी मानी हस्ती है जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। वह एक globle icon है और वह अपने लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस के साथ ये एक सफल business women भी है, जो KKW ब्यूटी, KKW फ्रेग्रेंस और SKIMS जैसे ब्रांड बनाती हैं. किम कार्दशियन सबसे अधिक फीस लिए जाने वाली रियलिटी टीवी स्टार हैं। ग्लोबल रूप से यह एक फॉमस ग्लैमरस लाइफस्टाइल वाली एक्टर है.
Kim Kardashian Controversy
Kim के करियर की शुरुआत 2007 में वायरल हुए इनके एक टेप को माना जाता है यह टेप खूब वायरल हुआ और इसके बाद तो किम को अलग पहचान मिल गई और उन्हें एक ग्लैमर ब्रांड बनने में मदद मिली। इस वीडियो में किम अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरक सम्बंद बनाते हुए नज़र आई। ऐसा कहा जाता है कि किम की मां और उनकी बिजनेस मैनेजर क्रिस जेनर ने किम के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रे जे के साथ मिलकर इस टेप को लीक करवाया था.
हालाँकि किम कार्दशियन ने इसे निजता पर आक्रमण बताया और क़ानूनी कार्यवाही की। लेकिन वीडियो के आने के मात्र 3 महीने बाद ही वह $5 मिलियन के समझौते के लिए सहमत हो गई. ये पहली महिला अभिनेत्री थी जो की अपने एक वीडियो की वजह से बहुत अमीर बन गई।
Kim Kardashian Husband / Boyfriend
Kim Kardashian का बहुत से लोगो के साथ affiar रहा है। इनके बहुत सारे boyfriend रहे है, इसके साथ उन्होंने कई शादिया भी की। फ़िलहाल वो अभी सिंगल है, वह कान्ये वेस्ट से तलाक ले चुकी है। किम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।
Kim Kardashian Net Worth
Kim Kardashian एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और मॉडल है इसके साथ ही वह बेहद ही कमाल की बिज़नेस वीमेन भी है। वह बिज़नेस के माध्यम से करोडो रूपए कमा रही है। किम कार्दशियन का क्लोथिंग, परफ्यूम और ब्यूटी ब्रांड है, रिपोर्ट्स के मुताबिक किम कार्दशियन अपने इन ब्रांड्स से साल भर में 70- 80 डॉलर रुपए कमाती हैं, यानी की हर महीने लगभग 700 करोड़ रूपए। इसके साथ ही वह रियलिटी शो के जरिये भी पैसा कमा रही है।
किम कार्दशियन की इंस्टाग्राम फीस भी काफी ज्यादा है, वह एक पोस्ट करने के लगभग 4 करोड़ रूपए तक चार्ज करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर यानी कि 14 हजार करोड़ रुपए है।
Kim Kardashian Social Media
किम कार्दशियन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट्स की photos, Images को दर्शको के साथ साँझा आकृति रहती है। ये अपने लुक्स और पर्सनालिटी से लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में माहिर है। हम आपके लिए Kim Kardashian Photos, Image, Wallpapers लेकर आये है।
किम कार्दशियन अमेरिका की सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग मॉडल है। अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है। किम कार्दशियन सबसे अधिक फीस लिए जाने वाली रियलिटी टीवी स्टार हैं। उनके फोटोज बहुत ही आकर्षक होते है, जिस पर फेन्स कमेंट करते थकते नहीं।