Who is Jennifer Winget? Age, Career, Boyfriend, Net Worth

Jennifer Winget Photos

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) एक टेलीविज़न अभिनेत्री और मॉडल है, जो की web सीरीज और filmo में अभिनय के लिए जानी जाती है। उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता सरस्वतीचंद्र और बेपनाह जैसे सीरियल से मिली। ये टेलीविज़न इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है, ये अपनी सुंदरता और खुशमिज़ाज़ अंदाज़ से लोगो का दिल जीत लेती है।

जेनिफर ने बहुत ही छोटी उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था, इन्होने अपनी पहली फिल्म 10 साल की उम्र में की थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में राजा की आएगी बारात में एक छोटी सी भूमिका निभाई। उसके पश्चात वयस्क होने पर इन्होने टेलीविज़न में काम करना शुरू कर दिया और इंडस्ट्री में अपना महत्वूर्ण योगदान दिया। इसके आलावा जेनिफर ने होस्ट और कंटेस्टेंट के तौर पर भी काम किया।

Profile Summary

Full NameJennifer Winget
Date of Birth30 May 1985
Age38 Years Old
Place of BirthGoregaon, Mumbai, India
NationalityIndian
ReligionChristian
Zodiac SignGemini
ProfessionActress, Model

Who is Jennifer Winget?

Jennifer Winget एक Televison अभिनेत्री है जो की अपनी सुंदरता और अभिनय के लिए जानी जाती है। अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार (अभिनेत्री) के रूप में वर्ष 1997 की बॉलीवुड फिल्म “राजा की आएगी बारात” से की। उनका जन्म और पालन-पोषण ईसाई धर्म से तालुक रखने वाले परिवार में हुआ।

Jennifer Winget Pics

Jennifer Winget Career

जेनिफर ने महज 10 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। बाल कलाकार के तौर पर कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया जिसमें – अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बारात, राजा को रानी से प्यार हो गया, और ‘कुछ ना कहो शामिल हैं।

Jennifer Winget Wallpapers

Television के साथ Jennifer Winget ने Web Series में भी काम किया, जिसमे Code M सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई। इस सीरीज में उन्होंने एक army office का किरदार निभाया। जेनिफर विंगेट ने हिंदी TV Show में काम करने के साथ बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया। उन्होंने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल “सरस्वतीचंद्र” में ‘कुमुद’ की भूमिका निभाई, जिसको दर्शको ने बहुत पसंद किया।

Jennifer Winget Movies And Tv Shows

Raisinghani vs RaisinghaniTV Series
Saad Lamjarred & Shreya Ghoshal: Guli MataMusic Video
Beyhadh 2TV Series
Code MTV Series
BepannahTV Series
Phir Se…Film
BeyhadhTV Series
SaraswatichandraTV Series
Teri Meri Love StoriesTV Series
Dill Mill GayyeTV Series
SangamTV Series
KartikaTV Series
Kya Hoga Nimmo KaTV Series
Kasautii Zindagii KayTV Series
Kkoi Dil Mein HaiTV Series
Shaka Laka Boom BoomTV Series
Kahiin To HogaTV Series
Kuch Naa KahoFilm
Kkusum: Ek Aam Ladki Ki KahaaniTV Series
Raja Ko Rani Se Pyar Ho GayaFilm
Raja Ki Ayegi BaraatFilm
Akele Hum Akele TumFilm

Jennifer Winget Awards

YearAwardCategoryWork
2013Gold AwardMost Fit Actress
2013Indian Television Academy AwardBest Actress (Jury)“Saraswatichandra”
2014Indian Telly AwardBest Actress (Jury)“Saraswatichandra”
2017HT Most Stylish AwardMost Stylish TV Personality
2017Lions Gold AwardBest Actress (Jury)“Beyhadh”
2018Dada Saheb Phalke Excellence AwardBest Actress (Drama)
2018Indian Leaders Affair AwardMost Promising Versatile TV Actress
2018Gold AwardBest Actress (Jury)“Bepannah”
2019Indian Telly AwardBest Actress In Lead Role (Popular)“Bepannah”

Jennifer Winge Marriage

जेनिफर विंगेट पहली बार अपने पूर्व पति करण सिंह ग्रोवर से वर्ष 2005 में टीवी सीरियल “कसौटी जिंदगी की” के सेट पर मिली थी। जिसके बाद दोनों को एक दूसर से प्यार हो गया और दोनों ने वर्ष 2012 में धार्मिक रीतियों के अनुसार सात फेरे लिए। हालाँकि ये रिश्ता लम्बा नहीं चला और 2 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिए।

फिलहाल जेनिफर विंगेट अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही है। वह सिंगल है और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखि जा सकती है। Jennifer ने अपनी सुंदरता की बदौलत काफी लोकप्रियता हासिल की है।

Jennifer Winget Net Worth

Income SourceActing, Brand Endorsement, Instagram
Monthly IncomeRs. 35 Lakhs
Per Episode IncomeRs. 2 Lakhs
Annual IncomeRs. 5 Crores
Net Worth in Dollars$7 Million
Net Worth in RupeesRs. 58 Crores

Jennifer Winget Social Media

सोशल मीडिया पर Jennifer Winget का फैन बेस बहुत ही बड़ा है, इनके फोटोज को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। Instagram पर उनके हॉट और आकर्षक फोटोज को देख सकते है।

Jennifer Winget Photos

TV Industry की सबसे सुन्दर अभिनेत्रीओ में से एक Jennifer Winget है। ये दिखने में बहुत ही सुन्दर और आकर्षक है, दर्शक इनके फोटोज पर जमकर अपना प्यार लुटाते है। कोई इनको अप्सरा की पारी तो कोई इनको स्वर्ग की देवी कहता है।

जेनिफर विंगेट को हुस्न की रानी भी कहा जाता है। अभिनेत्री अपनी दिलकश अदाओं के साथ गुलाबी होंठ से फैंस को मदहोश कर देती हैं। एक्ट्रेस की दीवानगी का आलम तो यह है कि उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आते हैं.

Jennifer Winget की उम्र 39 है लेकिन आज भी वह एक young लड़की की तरह दिखती है। अपनी सुंदरता और आकर्षण से से दर्शको को दीवाना बना रखा है। यहाँ तक की फेन्स भी Jennifer Winget की तस्वीरों को बेसब्री से इंतज़ार करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top