Netflix Subscription: सबसे सस्ते नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले देश

Netflix Subscription

Countries With Cheapest Netflix Subscription Cost: मूवीज और वीडियो को देखने के लिए नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म सबसे बढ़िया है। नेटफ्लिक्स ने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया पर कब्ज़ा जमा लिया। यहाँ पर आप मूवीज और लेटेस्ट वीडियो कंटेंट को देख सकते है। हालाँकि इस सेवा का लाभ लेने के लिए महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना जरुरी है।

Netflix Subscription Plan सभी देशो में अलग अलग होता है। बेसिक प्लान के साथ एक समय में एक ही स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स देख सकते है। इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि हर देश में Netflix की कीमत कितनी है।

Netflix Subscription Plan

नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म हर देश में 3 पेड सब्सक्रिप्शन प्लान (बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम) पेश करता है। जो की एक दूसरे से अलग होते है, इन सभी में फीचर्स भी अलग अलग होते है। आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है।

पाकिस्तान

पकिस्तान में काफी किफायती नेटफ्लिक्स प्लान मिलेंगे, जिस से ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक इसको पहुंचाया जा सके। बेसिक प्लान की कीमत 135 रूपए से शुरू होती है, स्टैंडर्ड प्लान 241 और प्रीमियम प्लान की कीमत लगभग 331 रूपए से शुरू होती है।

केन्या

केन्या में नेटफ्लिक्स पालन को सभी नागरिको की जरुरत के अनुसार बनाया गया है। जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग मनोरजन के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सके। बेसिक प्लान 169 रूपए, स्टैंडर्ड प्राइस 395 और प्रीमियम प्लान 620 रूपए है।

मिस्र

मिस्र में नेटफ्लिक्स बहुत पॉपुलर है। यहाँ पास बेसिक प्लान 189 रूपए से शुरू होता है, वही स्टैंडर प्लान 323 रूपए और प्रीमियम प्लान 444 से शुरू होता है। प्रीमियम प्लान के साथ एक से अधिक डिवाइस पर नेटफ्लिक्स चला सकते है।

भारत

भारत में ज्यादा जनसंख्या होने की वजह से सबसे बड़े उपयोगकर्ता के रूप में जाना जाता है। सबसे ज्यादा ग्राहक होने की वजह से नेटफ्लिक्स अपने users को सस्ते में सब्सक्रिप्शन प्लान देना चाहता है। बेसिक प्लान की कमर 199 रूपए, स्टैंडर प्लान 49 और प्रीमियम प्लान650 रूपए में मिल जायेगा।

मोरोक्को

मोरोक्को में सफल होने के लिए नेटफ्लिक्स लगातार प्रयास कर रहा है। बेसिक प्लान की कमर 285 रूपए, 526 रूपए सतरंदेर प्लान के लुए और प्रीमियम प्लान के लिए 770 रूपए लिए जाते है।

यह भी पढ़े – Deepfake Video पर सरकार की सख्त चेतावनी, कंपनियों पर कसेगी नकेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top