Ways to Remove Pubic Hair for Women : प्यूबिक हेयर की वजह से लड़किया ख़ास कर ज्यादा परेशान रहती है, क्या आप भी इसको लेकर असंजस में है कि प्यूबिक हेयर का क्या किया जाए। इस पर बाल हटाने वाली क्रीम का उपयोग करे या फिर वैक्सिंग से हटाने कि कोशिश कि जाए। हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बता रहे है जिस से अपने प्यूबिक को बालो से मुक्त रखा जा सकता है।
Pubes पर बाल होना आम बात है, एक उम्र में यहाँ पर बाल आना शुरू हो जाते है। हालाँकि इसको लेकर महिलाये ज्यादा सोचती है, क्युकी उन्हें स्विमसूट और डिज़ाइनर कपडे पहनने के लिये इस एरिया को साफ़ रखना होता है। प्यूबिक हेयर को साफ़ करने के बहुत से तरीके है, जिनमे से कुछ दर्दनाक तो कुछ आरामदायक है।
प्यूबिक हेयर क्यों होते हैं – Why Do We Have Pubic Hair
प्यूबिक हेयर को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जब महिला और पुरुष युवावस्था में प्रवेश करते है, तब हार्मोन बदलाव की वजह से शरीरी के विभिन्न अंगो पर बाल आने लगते है। यौन अंगों के बाल इन परिवर्तनों का हिस्सा होते हैं और ये यौन अंगो को स्वस्थ रखने में मदद करते है।
आजकल कई लड़किया और महिलाये अपने पार्टनर के कहने पर प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के लिए वैक्सिंग या लेजर ट्रीटमेंट्स लेती हैं। जिसका हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्यूबिक हेयर आपके प्राइवेट पार्ट की हेल्थ के लिए जरूरी हैं।
Ways to Remove Pubic Hair for Women
ऐसे कई तरीके है जिनसे pube hair को हटा सकते है। बालो को हटाने के लिए क्रीम्स का इस्तेमाल कर सकते है या आप ट्रिम भी कर सकते है। इसके साथ लेजर, और शेविंग कर सकते है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
शेविंग
अधिकतर लड़किया सेविंग के जरिये अपने प्यूबिक हेयर को रिमूव करना पसंद करती है, क्युकी इस से सभी बाल पूरी तरह से निकल जाते है। लेकिन यदि आप सेविंग कर रहे है तो बालो के पढ़ने कि दिशा में शेव करे। रेजर का इस्तेमाल करने से स्किन पर छोटे छोटे कट लगते है, यहाँ पर बैक्टीरिया आ सकते है और संक्रमण पैदा कर सकते है। इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी रखना बहुत जरुरी है।
हेयर रिमूवल क्रीम
प्यूबिक एरिया के बालो को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम सबसे बढ़िया तरीका है। हालाँकि इस तरह कि क्रीम काफी स्ट्रॉन्ग पदार्थो कि बनी होती है जो कि स्किन के लिए हानिकारक हो सकते है। गुप्तांगो कि त्वचा धारीर के बाकी हिस्सों की तुलना में सॉफ्ट और बहुत पतली होती है, जिस से बहुत सी चीज़ो को तेजी से अवशोषित कर लेती है। इसलिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते समय ज्यादा क्रीम नहीं लगाए, जितना उपयोगी है उतना ही इसका इस्तेमाल करे।
ट्रिमिंग
बालो को हटाने का सबसे अच्छा विकल्प ट्रिमिंग है, यदि आप अपने प्यूबिक हेयर की अच्छे से देखभाल करना चाहते है तो समय समय पर ट्रिमिंग करते रहे। इस से आपके बाल भी कम रहेंगे और अपने पार्टनर का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित कर पाएंगे। बालो को ट्रिम करने के लिए ट्रिमर मशीन को खरी सकते है, इसके साथ इसका इस्तेमाल करना भी भी आसान है।
प्यूबिक बाल क्यों जरुरी है
प्यूबिक पर बाल होना प्राकृतिक हैम जो की आपको कई तरह के संक्रमण से बचाते है। या आपके गुप्तांगो और बैक्टीरिया के बीच में एक दीवार की तरह काम करते है। यदि आप इसको हटाना चाहती है तो इसके लिए सुरक्षित तरीके का चयन करे।
प्यूबिक हेयर बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों यानी माइक्रोऑर्गेनिज्म से बचाते है। प्यूबिक हेयर की वजह से बैक्टीरिया का सीधे त्वचा से संपर्क नहीं हो पाता, इसके साथ ही बाल की ग्रंथियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।
शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान त्वचा को रगड़ और घर्षण से बचाने में मदद करते है। प्यूबिक बाल एक तरह की प्रोटेक्टिव लेयर का काम करते है, जिससे स्किन हेल्थ अच्छी रहती है। गर्मियों में प्यूबिक हेयर पसीने को सोखते है और शरीर को ठंडा बनाये रखते है, इसके साथ ठण्ड के मौसम में गर्मी बनाये रखते है।
आपकी चॉइस है बालो को हटाए या नहीं
क्या आपको अपने प्यूबिक बाल हटाने की जरूर है? क्या यह गंदे होते है? प्यूबिक बाल न होना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। इसको हटाना है या रखना है ये आप पर निर्भर करता है। कुछ लड़किया बाल रखना पसंद करती है, जबकि कुछ हमेशा अपने pube area लप साफ़ रखना पसंद करती है।
यहाँ तक की डॉक्टर के द्वारा भी नहीं, यदि आप डॉक्टर से इसके बारे में पूछेंगे तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं। डॉक्टर कहेंगे की आप बाल को हटाना चाहती है तो अच्छा है या आकर्षित करना चाहती है तो इनको रख सकते है।