Top 10 Amazon Prime Web Series : क्राईम, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर

Amazon Prime Web Series List

Amazon Prime Web Series : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट करने का तरीका बदल दिया है। ऐसी कई साइट और एप्लीकेशन है जहा से videos, web series को देख सकते है। बहुत सी कहानिया है जो की Theator में release नहीं हो पाती, इनको OTT पर release किया जाता है। इन सीरीज़ ने न सिर्फ़ IMDb पर उच्च रेटिंग हासिल की हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी एक ख़ास जगह बनाई है।

इन वेब सीरीज की कहानिया और किरदार को दर्शको ने काफी पसंद किया। Web Series के माध्यम से Story को अधिक समय मिलता है और इसको कई पार्ट में बनाया जाता है। इन सीरीज़ ने हमें हँसाया, रुलाया, सोचने पर मजबूर किया और हमारा मनोरंजन किया है। हालाँकि कुछ web series ऐसी भी है, जिनको family के साथ नहीं देख सकते। इसके साथ ही इन सीरीज़ ने हर विषय को बेबाकी से दिखाया है।

Mirzapur

मिर्ज़ापुर एक पॉपुलर वेब सीरीज है जो की अमेज़न प्राइम पर प्रसारित हुई। इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है और इसके निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं। अब तक Mirzapur के तीन सीजन रिलीज़ हो चुके है, इसका पहला पार्ट 2018 में आया था। मिर्जापुर के मुख्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, रसिका दुगल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और हर्षिता गौर शामिल हैं।

The Family Man

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज The Family Man का पहला पार्ट 2019 में और दूसरा 2021 में रिलीज़ किया गया था। इसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नज़र आये उनके साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, सामंथा रुथ प्रभु ने भी अभिनय किया। द फैमिली मैन का तीसरा सीजन इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।

Paatal Lok

पाताल लोक अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो की 15 मई 2020 को रिलीज़ हुई। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने इसका निर्माण किया और इसकी खानी तरुण तेजपाल की किताब ‘द स्टोरी ऑफ माई असासन्स’ पर आधारित है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत ने एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है।

Made in Heaven

अमेजॉन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ का नाम भी शामिल है। इसके पहले सीजन को 2019 में रिलीज़ किया गया था, अब तक इसके दो सीजन आ चुके है। इस सीरीज में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है। वेडिंग प्लानर्स की जिंदगी पर आधारित यह सीरीज में भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं को दिखाया है।

Inside Edge

Top 10 Amazon Prime Web Series की लिस्ट में अगला नाम Inside Edge का है, जो की क्रिकेट की काली दुनिया को उजागर करती है। इस सीरीज का पहला सीजन 2017 में रिलीज़ हुआ था और अब तक इसके 3 सीज़न आ चुके हैं। इसकी कहानी में क्रिकेट में होने वाली सट्टेबाजी, घपले और सौदेबाजी के खेल को दिखाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top