Petrol Diesel Price Today: जानिए क्या है आज पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव

Petrol Diesel Price Today Updated List

Petrol Diesel Price Today: वर्तमान में क्रूड आयल महंगा होकर 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था जिसके बाद सभी तेल कंपनियों ने देश के विभिन्न शहरो पे पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को निर्धारित की है। अगर आप भी घूमने जा रहे है तो पेट्रोल प्राइस की कीमत को जान लीजिये।

पेट्रोल डीज़ल का प्राइस हर रोज बदलता है, जो की Cruid Oil की कीमतों पर निर्भर करता है। हालाँकि इसकी कीमते ज्यादा है लेकिन भारत सरकार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Petrol Diesel Price Today Updated

किस शहर में क्या है तेल का भाव?

शहरपेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर)डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
नोएडा96.6489.82
गुरुग्राम96.7789.65
लखनऊ96.5789.76
लखनऊ96.5789.76
तिरुवनंतपुरम109.7398.53
मुंबई106.3194.27
चैन्नई102.6394.24

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों के आधार पर हर रोज सुबह 6 बजे नए दाम जारी होते है। अगर डॉलर की कीमत ज्यादा होगी तो क्रूड आयल खरीदना महंगा पड़ेगा और इसके साथ पेट्रोल और डीजल की कीमती बढ़ती है।

भारतीय बाजार में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 55% प्रतिशत टैक्स पेट्रोल पर जबकि 47% प्रतिशत टैक्स डीज़ल पर लिया जाता है। इसके साथ पेट्रोल पंप डीलर भी प्रति लीटर के हिसाब से अपना कमीशन लेते है। इन सभी कॉस्ट को मिलकर ईंधन की कीमत बहुत बढ़ जाती है।

इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल को बैरल में मापा जाता है। 1 बैरल कच्चे तेल का मतलब होता है कि लगभग 159 लीटर क्रूड, जिसको सोधित करने के बाद 74 लीटर पेट्रोल, 36 लीटर डीजल, 20 लीटर जेट फुले, 6 लीटर प्रोपेन और लगभग 34 लीटर ब्यूटेन निकलता है।

पेट्रोल और डीज़ल की कीमत समय के साथ बदलती रहती है। कुछ लोगो को घूमना ज्यादा पसंद होता है, वे एक शहर से दूसरे शहर घूमते है। उनके लिए हमने petrol और diesel price के बारे में बताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top